प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थी दैनिक जागरण अन्य भाई दिनेश अवस्थी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर दुखद घटनाओं की सूचना, छोटी बहन के पति हमारे बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी जी का स्वर्गवास 3 मार्च 2025 को । अवस्थी परिवार शोकाकुल
प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थीअन्य भाई दिनेश अवस्थी ने सोशल मीडिया पर दुखद घटनाओं की सूचना
परिवार में एक के बाद कई दुःखद घटनाएं
23 मार्च 2024 को प्रिय भांजे सुधीर कुमार द्विवेदी का निधन
24 दिसंबर 2024 को बड़े भैया आदरणीय आचार्य श्री रघुराज शरण अवस्थी जी परलोक गमन
10 जनवरी 2025 को ताऊ जी के सुपुत्र आदरणीय श्री कृपा शंकर अवस्थी जी का स्वर्गवास
3 मार्च 2025 को छोटी बहन के पति हमारे बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी जी का स्वर्गवास
टेलीकास्टटूडे की ओर से समस्त शोकाकुल अवस्थी परिवार और परिजनों को संवेदनाएँ ।
परिवार में एक के बाद कई दुःखद घटनाएं
23 मार्च 2024 को प्रिय भांजे सुधीर कुमार द्विवेदी का निधन
24 दिसंबर 2024 को बड़े भैया आदरणीय आचार्य श्री रघुराज शरण अवस्थी जी परलोक गमन
10 जनवरी 2025 को ताऊ जी के सुपुत्र आदरणीय श्री कृपा शंकर अवस्थी जी का स्वर्गवास
3 मार्च 2025 को छोटी बहन के पति हमारे बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी जी का स्वर्गवास
टेलीकास्टटूडे की ओर से समस्त शोकाकुल अवस्थी परिवार और परिजनों को संवेदनाएँ ।
कानपुर 5, मार्च, 2025
कानपुर 5, मार्च, 2025 प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थी दैनिक जागरण ने अत्यंत दुख के साथ सूचना दी कि अत्यंत दुःखद: परिवार में एक के बाद कई दुःखद घटनाएं।
ओम शांति, शांति शांति...
@ 23 मार्च 2024 को प्रिय भांजे सुधीर कुमार द्विवेदी का निधन
@24 दिसंबर 2024 को बड़े भैया आदरणीय आचार्य श्री रघुराज शरण अवस्थी जी परलोक गमन
@10 जनवरी 2025 को ताऊ जी के सुपुत्र आदरणीय श्री कृपा शंकर अवस्थी जी का स्वर्गवास
@3 मार्च 2025 को छोटी बहन के पति हमारे बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी जी का स्वर्गवास
ॐ शान्ति। ॐ शान्ति। ॐ शान्ति ॐ शान्ति
कानपुर 5, मार्च, 2025 प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थी दैनिक जागरण ने अत्यंत दुख के साथ सूचना दी कि अत्यंत दुःखद: परिवार में एक के बाद कई दुःखद घटनाएं।
ओम शांति, शांति शांति...
@ 23 मार्च 2024 को प्रिय भांजे सुधीर कुमार द्विवेदी का निधन
@24 दिसंबर 2024 को बड़े भैया आदरणीय आचार्य श्री रघुराज शरण अवस्थी जी परलोक गमन
@10 जनवरी 2025 को ताऊ जी के सुपुत्र आदरणीय श्री कृपा शंकर अवस्थी जी का स्वर्गवास
@3 मार्च 2025 को छोटी बहन के पति हमारे बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी जी का स्वर्गवास
ॐ शान्ति। ॐ शान्ति। ॐ शान्ति ॐ शान्ति
डॉ. सुरेश अवस्थी के अन्य भाई दिनेश अवस्थी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर सूचना दी है कि
*अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अभी हमारा अवस्थी परिवार हमारे बड़े भाई मानस मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं .रघुराज शरण अवस्थी जी(24/12/2024) के एवं बर्रा 4 कानपुर निवासी ताऊ जी के पुत्र हमारे बड़े भाई श्री कृपा शंकर अवस्थी, (पूर्व प्रवक्ता डीएवी कॉलेज) {10/01/2025}के ब्रम्हलोक गमन के दारुण दुख से जूझ ही रहा था कि इन्दिरा नगर मकड़ीखेडा कानपुर निवासी हमारे बड़े बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी (से.नि. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) ने भी 03/03/2025 को प्रातः 0 7 बजे इह लोक से विदाई ले ली।*
*विनम्र श्रद्धांजलि..ॐ शांति..ॐ शान्ति ॐ शान्ति...*
प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थी दैनिक जागरण व अन्य भाई दिनेश अवस्थी ने उनके परिवार में हुई दुखद घटनाओं की जानकारी दी, जिससे शोक की लहर है।23 मार्च 2024 को डॉ. अवस्थी के प्रिय भांजे, सुधीर कुमार द्विवेदी का निधन हुआ। इसके बाद 24 दिसंबर 2024 को उनके बड़े भाई, आदरणीय आचार्य श्री रघुराज शरण अवस्थी का परलोक गमन हुआ। यह घटनाएँ उनके परिवार के लिए अत्यंत दुःखदाई साबित हुईं। लेकिन यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। 10 जनवरी 2025 को उनके ताऊ जी के सुपुत्र, आदरणीय श्री कृपा शंकर अवस्थी का स्वर्गवास हुआ। इसके कुछ ही महीनों बाद, 3 मार्च 2025 को छोटी बहन के पति, बहनोई श्री कमलेश त्रिवेदी का निधन भी इसी दुःखद श्रृंखला में जुड़ गया।
इन घटनाओं ने डॉ. अवस्थी परिवार प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है। "ओम शांति, शांति, शांति" का उद्घोष उनके दुःख की गहराई को व्यक्त करता है। हम सभी इस कठिन समय में उनके साथ हैं और उनकी परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करते हैं।
डॉ. अवस्थी परिवार के जीवन में ये दुःखद घटनाएँ एक अत्यंत कठिन समय हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे अपने काव्य और साहित्य के माध्यम से इस दुःख को पार कर पाएंगे। साहित्य की शक्ति हमें हमेशा आशा और सहानुभूति प्रदान करती है, और हम सभी उनके साथ इस दुखद यात्रा में रहेंगे।
प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थी एक प्रमुख कवि और साहित्यकार हैं, जिनका जन्म 15 फरवरी 1953 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने अपने लेखन में हास्य और व्यंग्य की विशेषता दिखाई है और उनके कई कार्य प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें "हास्य-व्यंग्य सरताज," "मैं गंगा बोल रही हूँ," और "भीतर घाम, बारह छाँव" शामिल हैं.डॉ. अवस्थी ने अपने साहित्यिक करियर में कई पुरस्कार भी जीते हैं, जैसे विक्रमादित्य अलंकरण और राष्ट्रपति का सम्मान उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान है..
लवी गम्भीर, पार्षद, लाजपत नगर, अधिवक्ता, वीारेन्द कुमार सिंह वीरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोशियेसन, रमेश कुन्डे सदस्य यस सी, यस टी आयोग सहित प्रदेश, सहित सम्पूर्ण साहित्य जगत स्तब्ध है ।
इन घटनाओं ने डॉ. अवस्थी परिवार प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है। "ओम शांति, शांति, शांति" का उद्घोष उनके दुःख की गहराई को व्यक्त करता है। हम सभी इस कठिन समय में उनके साथ हैं और उनकी परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करते हैं।
डॉ. अवस्थी परिवार के जीवन में ये दुःखद घटनाएँ एक अत्यंत कठिन समय हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे अपने काव्य और साहित्य के माध्यम से इस दुःख को पार कर पाएंगे। साहित्य की शक्ति हमें हमेशा आशा और सहानुभूति प्रदान करती है, और हम सभी उनके साथ इस दुखद यात्रा में रहेंगे।
प्रमुख कवि डॉ. सुरेश अवस्थी एक प्रमुख कवि और साहित्यकार हैं, जिनका जन्म 15 फरवरी 1953 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने अपने लेखन में हास्य और व्यंग्य की विशेषता दिखाई है और उनके कई कार्य प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें "हास्य-व्यंग्य सरताज," "मैं गंगा बोल रही हूँ," और "भीतर घाम, बारह छाँव" शामिल हैं.डॉ. अवस्थी ने अपने साहित्यिक करियर में कई पुरस्कार भी जीते हैं, जैसे विक्रमादित्य अलंकरण और राष्ट्रपति का सम्मान उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान है..
लवी गम्भीर, पार्षद, लाजपत नगर, अधिवक्ता, वीारेन्द कुमार सिंह वीरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोशियेसन, रमेश कुन्डे सदस्य यस सी, यस टी आयोग सहित प्रदेश, सहित सम्पूर्ण साहित्य जगत स्तब्ध है ।
No comments