श्री विजय शुक्ला नरायन पुरवा, शुक्ला टेलरिग कालेज कौषलपुरी, कानपुर का इन्दौर मे आकास्मिक निधन ।
श्री विजय शुक्ला जी का शव 15 मिनट में उनके पैतृक आवास लाजपत नगर, नारायण पुरवा पहुचाने वाला है.
श्री अज़य माकन कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय कान्ग्रेस कमेटी ने यशकाय विजय शुक्ल जी को श्रद्धांजलि दी है .
श्री विजय शुक्ला नरायन पुरवा, शुक्ला टेलरिग कालेज कौषलपुरी, कानपुर का इन्दौर मे आकास्मिक निधन ।
*कल 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे लाजपत नगर से भौरव घाट को प्रस्थान करेगी ,
*रात 2 बजे तक शव पैतृक आवास लाजपत नगर आना संभावित ,
*घर पर स्नेही जनो का तांता लगा.
*व्यापारी, सभी पार्टी के नेता उपस्थित.
*स्मृतिशेष विजय शुक्ल जी के संस्मरण पर चर्चा.
परम आदरणीय श्री विजय शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी, राजनैतिक कार्यकर्ता,शेयर व्यापारी, स्थाई निवासी नरायन पुरवा , शुक्ला टेलरिग कालेज कौशलपुरी, कानपुर हम लोगों के बीच नहीं रहे। दिनाँक सितम्बर 20 को उन्होंने इन्दौर में रात्री को लगभग 8 वजे आखिरी सास ली। वह मूल रूप से फैजाबाद जिले के रहने वाले थे जन्म से कानपुर नगर के नरायन पुरवा में रहते थे। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास नरायनपुरवा, लाजपत नगर, कानपुर आज दिनांक सितम्बर 22 को आना प्रस्तावित है । कल सितम्बर 22 को भौरव धाट मे अन्तिम संस्कार किया जाना प्रस्तावित है ।
उनके निधन पर सर्वश्री लक्ष्मीशंकर बाजपेयी सदस्य राज्यसभा, श्री प्रमोद तिवारी सदस्य राज्यसभा, लवी गम्भीर, पार्षद, लाजपत नगर, अनिल यादव, पुर्व प्रान्तीय अध्यक्ष कान्ग्रेस उत्तर प्रदेश, भवानी भीख तिवारी राश्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वमेवक संघ, राजेश्वर तिवारी, जिलाशासकीय अधिवक्ता, वीारेन्द कुमार सिंह वीरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोशियेसन, रमेश कुन्डे सदस्य यस सी, यस टी आयोग सहित प्रदेश, जिले व क्षेत्र के वासी शोकाकुल है । वह श्री प्रकाश जैसवाल पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के भी निकट थे।
शुक्ला जी को शब्दों से श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती। शेष परिवारजनों को असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो ईश्वर से इच्छा हैं। सादर नमन एवं श्रृद्धा सुमन |
हम सभी ने पढा है कि ऐसा कुछ लिख जाओ की लोग पढे. या ऐसा कुछ कर जाओ की लोग आपके बारे मे लिखे .
यशकाय विजय शुक्ल ने यह करके दिखा दिया.
विजय शुक्ला अमर रहे ।
No comments